मिशन 2027 की तैयारी? चकिया में पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान ने कुआं और भभुआर गांव में चौपाल लगाकर जाना ग्रामीणों का हाल
चकिया के कुआं और भभुआर गांव में पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बिजली, पेंशन और सिंचाई जैसे मुद्दों पर उन्होंने मौके से ही अधिकारियों को फोन कर त्वरित निस्तारण का आदेश दिया।
पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान की जन चौपाल
कुआं और भभुआर गांव में समस्याओं का अंबार
मौके पर ही अधिकारियों को दिए निर्देश
सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का किया प्रचार
चंदौली जिले के चकिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं और राजस्व गांव भभुआर में गुरुवार को राजनीतिक सरगर्मी तेज रही। पूर्व विधायक और वर्तमान में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के स्वतंत्र निदेशक शिवतपस्या पासवान एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव नजर आए। उन्होंने इन गांवों में जन चौपाल का आयोजन कर सीधे जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने न केवल लोगों की बुनियादी समस्याओं को सुना, बल्कि सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प भी दोहराया। पूर्व विधायक के इस दौरे से स्थानीय ग्रामीणों में अपनी समस्याओं के समाधान की नई उम्मीद जगी है।
समस्याओं की फेहरिस्त और अधिकारियों को फोन पर निर्देश
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के सामने समस्याओं की झड़ी लगा दी। मुख्य रूप से बढ़ते हुए बिजली बिल, अनियमित विद्युत आपूर्ति, नाली-गली की बदहाली और खड़ंजा निर्माण न होने की शिकायतें दर्ज कराई गईं। इसके अलावा पात्र महिलाओं और बुजुर्गों ने विधवा व वृद्धावस्था पेंशन न मिलने तथा किसानों ने सम्मान निधि और माइनर नहरों की सफाई न होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिवतपस्या पासवान ने तत्काल मोबाइल फोन निकाला और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित के इन कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सरकारी योजनाओं की जानकारी और जनसेवा का संकल्प
चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने गांवों का भ्रमण कर लोगों को उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड और आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण कड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जो भी फाइलें रुकी हुई हैं, उन्हें वे स्वयं पैरवी कर आगे बढ़वाएंगे।
चौपाल में प्रमुख लोगों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। मौके पर ग्राम प्रधान शिवानंद मिश्रा, बबलू पांडेय, पप्पू मिश्रा और रिंकू मिश्रा ने पूर्व विधायक का स्वागत किया। इसके साथ ही रामबचन पासवान, रामप्रकाश यादव, दीनानाथ मौर्य और बबलू चौहान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्ध जन और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पूर्व विधायक की इस पहल का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि उनकी समस्याओं का अब स्थाई समाधान हो सकेगा।