श्रीकृष्ण की झांकी एवं पर्यावरण जागरूकता रथयात्रा, नन्हे मुन्ने बच्चों की संस्कृति कला ने सबका मनमोहा
 

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर ने कहा कि हम सब अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करे एवं उसे बचाए रखे क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित है। मुसाखांड गांव में दीपक तले अंधेरा लग रहा है।
 

योगेश्वर धाम पर शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी का आयोजन

गोष्ठी में वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने दी सलाह

पर्यावरण को बचाने एवं वृक्षों को लगाने संरक्षित करने की अपील


चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के वनांचल क्षेत्र मुसाखांड में योगेश्वर धाम पर शिक्षक दिवस तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजक राजेश बादल  (भागवत गीता व्यास) द्वारा श्री राधा कृष्ण झांकी एवं पर्यावरण जागरूकता रथ यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगभग सात किमी तक पूरे गांव का भ्रमण पैदल किया। पूरे गांव का भ्रमण करने के पश्चात रथयात्रा का समापन योगेश्वर धाम पर आने के बाद समापन हुआ।

 इस दौरान हुई गोष्ठी में भगवान श्री कृष्ण और प्रकृति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वृक्ष बंधु डा. परशुराम सिंह ने कहा कि जीवन में पर्यावरण का बहुत महत्व है। प्रकृति के साथ किसी को भी छेड़ छाड़ नही करना चाहिए। अपने जीवन में अत्यधिक पेड़ लगाए और उसकी सिंचाई करते रहे। हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरण है। वृक्षों का रक्षा करे और वृक्ष को कभी भी अपने हाथों से ना काटे ना किसी को काटने दें।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर ने कहा कि हम सब अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करे एवं उसे बचाए रखे क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित है। मुसाखांड गांव में दीपक तले अंधेरा लग रहा है। जिस प्रकार दीपक सबको रोशनी देता है लेकिन खुद के तले अंधेरा रह जाता है उसी प्रकार हजारों एकड़ भूमि को संचित करने वाला मुसाखाड में विशाल बांध होने के बाद भी यहां के किसानों के खेतो में धूल उड़ रहा है। वारिस ना होने से नहरों खेतो में पानी नहीं है जिससे पशुओं को पानी के लिए दूर दूर नदियों में जाना पड़ रहा है। राजेश बादल ने कहा कि प्रकृति से ही हमारा जीवन है । यदि हम धरती नदी और वृक्ष की पूजा करेंगे तो हमे प्रकृति को कोई नुकसान नही पहुंचना चाहिए।

   इसके पूर्व मुख्य अतिथि दशरथ सोनकर तथा डॉ परशुराम सिंह द्वारा श्री कृष्ण प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा श्री कृष्ण गीत पर नृत्य कथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भावपूर्ण प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया।
   इस अवसर पर ग्राम प्रधान नारायण यादव, पूर्व प्रधान शंभूनाथ, रवि यादव, श्रीप्रकाश यादव, जसवंत यादव, विवेक यादव, राधेश्याम, राम प्रकाश यादव, राजेश, संजय विश्वकर्मा, बब्बर , पिंटू पासवान, सुनील , रियासत अली आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ परशुराम सिंह ने संचालन शैलेंद्र यादव ने किया।