लगभग 30 साल की सेवा के बाद रिटायर हुए रामनरेश सिंह, पुलिस लाइन में दी गयी विदाई
 

आज दिनांक 31 मार्च 2024 को क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय द्वारा थाना इलिया पर नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस राम नरेश सिंह को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदा  किया गया।
 

इलिया थाने पर तैनात थे उपनिरीक्षक राम नरेश सिंह

सीओ सदर ने पुलिस लाइन में दी विदाई

बलिया जिले के रहने वाले हैं राम नरेश सिंह

 

चंदौली जिले में आज दिनांक 31 मार्च 2024 को क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय द्वारा थाना इलिया पर नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस राम नरेश सिंह को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदा  किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा शिविर पुलिस लाइन में विदाई के दौरान अंगवस्त्र  से सम्मानित करते हुए विदा किया।

आपको बता दें कि राम नरेश सिंह पुत्र स्व. श्री कृष्ण सिंह निवासी ग्राम बाजिदपुर, पोस्ट-दलन छपरा, थाना-दोकटी, जनपद -बलिया के मूल निवासी हैं। यह पुलिस में दिनांक 1 नवंबर 1985 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। इसके बाद इन्होने अपने सेवाकाल में प्रदेश के मुरादाबाद, वाराणसी, जीआरपी,  गाजीपुर, जौनपुर एवं जनपद चंदौली जनपद में विभिन्न पदों पर कार्य करके राजकीय सेवा में अपना योगदान दिया। 

अपने कुशल व्यवहार के लिए वह हमेशा लोगों की यादों में बने रहेंगे। सेवानिवृत्त होने पर पूरे विभाग की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी।