राजर्षि टंडन तथा बीए के 63 छात्रों को मिला स्मार्टफोन तथा टैबलेट
 

समारोह के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह  ने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन  से पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र आगे जा सकते हैं।
 

मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय में आयोजन

बीडीओ दिनेश सिंह ने बांटे स्मार्ट फोन व टैबलेट

प्रदेश सरकार के पहल की हो रही है सराहना

उत्तर प्रदेश सरकार अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण योजना के तहत बुधवार को चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ गांव के मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय में संचालित अध्ययन केंद्र उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के बीए के 63 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कोर्स के साथ साथ बीए में पढ़ने वाले 63 छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह  ने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन  से पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र आगे जा सकते हैं। साथ ही कहा कि स्मार्ट फोन, का सही उपयोग करके छात्र अधिक से अधिक जानकारी व ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। साथ ही देश में अपना नाम रोशन करने के साथ साथ घर परिवार को गौरवान्वित कर सकते हैं।

  इस दौरान चंद्रशेखर पांडेय, एलके पाण्डेय, सुधांशु पाण्डेय, अरविंद चौबे, रामभजन, विनोद सिंह सहित छात्र व शिक्षक उपस्थित थे।