कार हादसे में बाल-बाल बचा था सॉफ्टवेयर इंजीनियर का परिवार, जा रहा था पिकनिक मनाने
चकिया नौगढ़ रोड पर हुआ था हादसा
15 फीट गहरे नाले में पलट गई थी कार
देवदारी राजदारी रिजॉर्ट की ओर जा रहे थे पिकनिक मनाने
चंदौली जिले के चकिया विकासखंड की चंद्रप्रभा सेंचुरी में चकिया नौगढ़ मार्ग पर एक कार तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे नाले में पलट गई। कार के दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पहुंच कर कार सवार लोगों की मदद की।
इस दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को इस दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी के साथ एक एक साल का बच्चा भी था, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। हालांकि इस दुर्घटना में तीनों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी।
जानकारी में बताया जा रहा है कि वाराणसी के एक 40 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पृथक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पिकनिक मनाने के लिए देवदारी राजदारी रिजॉर्ट की ओर जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में उनकी कार पलट गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद करके उन्हें कार से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है की चकिया नौगढ़ मार्ग पर खतरनाक उतार-चढ़ाव समेत कई सकरे मोड़ हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। लोगों ने नाले में गिरी कार को पेड़ काटकर उसे रस्से की सहायता से बाहर निकलवाया, तब जाकर परिवार के लोग कार से वाराणसी के लिए वापस लौट पाए।