श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बच्चों को मिला स्मार्टफोन
चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड के अंतर्गत श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहाबगंज चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन/ टैबलेट महाविद्यालय में अध्यनरत सत्र 2022-23 के बीए तृतीय वर्ष के 258 एवं सत्र 2023-24 के बीए पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त स्मार्टफोन का निःशुल्क वितरण किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चन्दौली काशीनाथ सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य अध्ययन में सहयोग मिलेगा उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से कहा कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्ञानार्जन के लिए करें जिससे लक्ष्य के अनुसार उन्हें सफलता मिल सके।
उन्होंने कहा कि यह सरकार हर वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है तथा उन्होंने यह भी कहा कि छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन बहुत ही सहायक उपकरण सिद्ध हो रहा है एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने भी स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को इस डिवाइस का सार्थक उपयोग करने की नसीहत दी।
महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती विभा गिरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक श्री राजाराम गिरी धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक श्रीमती विभा गिरी व संचालन जमाल अहमद ने किया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ० इरफान अहमद, रामचरन सिंह, ऋषि कुमार, सुक्खू शरण सिंह, अशोक गिरी, अशोक यादव सहित सभी शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।