9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हो रहा अयोजन, चकिया नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
 

चंदौली जिले के चकिया नगर के मां काली मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे ।

 

कथावाचक हनुमान दास जी महाराज सुनाएंगे कथा

नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव रहे मौजूद  

 

चंदौली जिले के चकिया नगर के मां काली मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे ।


बताते चलें कि चकिया नगर के मां काली मंदिर प्रांगण में कथावाचक हनुमान दास जी महाराज द्वारा 9 दिनों तक कथा कहीं जाएगी जिसका रसपान नगर वासी करेंगे। नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर शोभा यात्रा में घुड़सवारों की अगवानी में रथ पर मौजूद हनुमान दास जी महाराज द्वारा नगर की सड़कों पर भ्रमण कर नगर वासियों को श्रीमद् भागवत कथा के लिए भव्य शोभा यात्रा निकालकर आमंत्रण दिया गया है ।

शोभायात्रा में कलश को सर पर रखकर दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष चल रहे थे। यात्रा का समापन काली जी प्रांगण में बनाए गए पंडाल में आकर संपन्न हुई है।
 


इस अवसर पर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, सभासद केसरी नंदन, रामदुलारे गोंड़, शिवरतन गुप्ता आदि सहित सैकड़ो की संख्या में नगर वासी व कथा प्रेमी मौजूद रहे।