SSK शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मचाया धूम
 

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। उसके बाद स्वागत गीत, नाटक, प्रहसन, कॉमेडी, बसंत गीत, सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोहा।
 

वार्षिक समारोह में बच्चों का शानदार प्रदर्शन

एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से मन मोहा

प्रदर्शन से खूब मचाया धमाल

कार्यक्रम देखकर लोग हुए मंत्र मुग्ध

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत एस एस के शिक्षण संस्थान मनकपड़ा में वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। नन्हे मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति देख अतिथि भी मंत्र मुग्ध हो गए।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। उसके बाद स्वागत गीत, नाटक, प्रहसन, कॉमेडी, बसंत गीत, सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोहा।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है यहां बिना किसी भेदभाव के शिक्षक सभी बच्चों को एक समान शिक्षा देते हैं यहां के सभी बच्चे पढ़ कर देश में महान महान हस्तियां बनते हैं और यहां पर जो नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की जो झलक  दिखलाई जा रही है उससे साबित होता है कि शिक्षकों ने काफी मेहनत और लगन से बच्चों में शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है यही बच्चे कल के भविष्य हैं। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि तथा पत्रकारों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया।

  इस अवसर पर प्रबंधक शैलेंद्र कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य संदीप कुमार मौर्य, संदीप विश्वकर्मा, अंशिका चौबे, गोविंद, नजमा, आशुतोष, रिंकू, मुमताज अली आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का निर्देशन दयाशंकर सिंह एवं संचालन राम अवतार सिंह कंवल ने किया।