खेलो इंडिया व मद्य निषेध विभाग की पहल, चार-चार बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित
नशा मुक्त भारत का किया गया आयोजन
प्रतिभाग करने वाले छात्र - छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
चार-चार बच्चों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
चंदौली जिले के शहाबगंज क़स्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार को मद्य निषेध विभाग की तरफ से खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में दोनों वर्ग के चार-चार बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में विशाल प्रथम, चन्द्रमा राज द्वितीय, शिवम तृतीय व अलोक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में सोनम प्रथम, रेशमा द्वितीय, आँचल तृतीय व आरफा चतुर्थ स्थान पर रहीं।
इस दौरान उप क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी राकेश रोशन ने शराब, तम्बाकू, गुटका, खैनी इत्यादि नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों को जागरूक किया। बच्चों को नशा मुक्ति से सम्बंधित पुस्तिकाएं व पम्पलेट प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि मद्यपान एक मनोसामाजिक एवं शारीरिक व्याधिकीय स्थिति है,जो सभी समाजों में तथा सभी समयों में किसी न किसी रूप में विद्यमान रही है और आज भी है।
उन्होंने कहा कि मद्यपान के लिए निश्चित रूप से व्यक्ति के वैयक्तिक अनुभव, सांस्कृतिक,सामाजिक और आर्थिक कारक अनुकूल तत्व होते हैं। उन्होंने छात्रों को नशीली दवाओं और शराब के दुरुपयोग के कारण स्वास्थ्य, धन,परिवार और समाज से जुड़े विभिन्न खतरों के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने इससे संबंधित किसी भी उत्पाद से नशा न करने और समाज को नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने में मदद करने की शपथ भी ली।
इस कार्यक्रम में सकारात्मक संदेश देते हुए विभागीय अधिकारी संजीत मिश्रा ने सभी को नशा मुक्त होने एवं जागरूकता फैलाने की अपील की। इस अवसर पर उमेश प्रधान,विजई प्रसाद, केशरी नन्दन जायसवाल, रामपति, फ़िरोज़ अहमद, विकास यादव, इंदुकुमारी, मुन्नी देवी, आशा श्रीवास्तव सहित कई छात्र- छात्राए मौजूद रहे।