शिक्षा प्रोत्साहन समिति ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

चकिया तहसील अंतर्गत शिक्षा प्रोत्साहन समिति सरैया, बसाढी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पंचायत भवन सरैया के प्रांगण में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
 

चंदौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत शिक्षा प्रोत्साहन समिति सरैया, बसाढी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पंचायत भवन सरैया के प्रांगण में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चकिया के सहायक कमांडेंट अजय कुमार द्वारा राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करने के साथ किया गया।

  बतातें चलें कि पिछले दिनों राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 299 की जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के 46 ग्राम पंचायत से आए कक्षा 1 से 8 तक के कुल 426 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले स्वागत पासवान, अवनीश मौर्य, आरती पाल, गौरव पाल, सौम्या मौर्य, माही जायसवाल, दिव्यांश पांडेय, अश्विन शर्मा, शिवन्या पाल, साक्षी जायसवाल, श्रेया यादव, श्रेयाराज सिंह, सत्यम पाल, राहुल कुमार, संस्कृति कुमारी आदि विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों मेडल, प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक किट देकर पुरस्कृत किया गया। 

मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी खूब मेहनत एवं लगन के साथ पढ़कर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अभिभावकों को भी बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए जागरूक होकर काम करने का आह्वान किया।

  इस दौरान विशिष्ट अतिथि सिंचाई विभाग के एसडीओ इंद्रमणि पाल, परवीन रुस्तम, डॉ नरेंद्र कुमार, विरेंद्र पाल जी, डॉ राम विलास पाल, दिनेश पाल,शंभूनाथ जायसवाल, महेंद्र पाल, विनोद जायसवाल, मनोज खरवार, भरत खरवार, लकडू प्रजापति,अशोक गुप्ता, इस्लाम अली, अमरजीत पासवान आदि उपस्थित रहे। संचालन नंदलाल शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री प्रदीप कुमार पाल ने किया।