बीए के छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन, CO आशुतोष त्रिपाठी के हाथों स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र-छात्रों के चेहरे 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ के मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के हाथों किया गया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ के मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के हाथों किया गया। इस दौरान मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय के साथ मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय तथा अध्ययन केंद्र उ. प्र. राजर्षि टंडन मु. वि. वि. प्रयागराज के बीए के छात्र छात्राओं को भी स्मार्ट फोन वितरित किया गया।


सीओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन से पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कामयाबी हासिल कर सकेंगे। कहा कि स्मार्ट फोन का सही उपयोग करके छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन द्वारा दिए जा रहे हैं, छात्र इसका सही मायने में इस्तेमाल करें तो निश्चित रूप से उसे पढ़ाई में लाभ मिलेगा।


इस दौरान राधेश्याम द्विवेदी, चंद्रशेखर पांडेय,एल के पाण्डेय, सुधांशु पाण्डेय, अरविंद चौबे,रामभजन, विनोद सिंह, अणिमा पांडेय, प्रियंका गुप्ता, मनोज सिंह, सहित छात्र व शिक्षक उपस्थित थे।