ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा के उत्तीर्ण बच्चों को विधायक ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
 

इस मौके पर  विधायक कैलाश आचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोगों को अभी बहुत कुछ हासिल करना है। कठिन परिश्रम ही सफलता का एक मात्र रास्ता है।
 

 ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं का सम्मान

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों का सम्मान

विधायक कैलाश आचार्य ने  बच्चों को दिया पुरस्कार

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सवैया में आयोजित ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने  बच्चों को लैपटॉप, टेबलेट, रेंजर साइकिल, स्टैंड पंखा, स्टडी टेबल का पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। 

ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा बीते 16 अप्रैल को कराई गई थी। परीक्षा सेंटर गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज, फौदी इंटर कॉलेज नरसिंहपुर कला, बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय नवहीं बनाया गया था, जिसमें  जिले भर के लगभग 1000 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा में  15 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।  

उत्तीर्ण होने वाले में प्रतीक बाबू, अनमोल,आदर्श ,कृष्णा श्रीवास्तव, करन कुमार, श्री प्रकाश तिवारी, हरिओम सिंह, मोहम्मद शेरू, उज्जवल कुमार, ओम तिवारी, सुष्मिता कुमारी, श्रेयंस पांडे, नूरेआलम अंसारी, पूनम मौर्या, अंश तिवारी आदि शामिल रहे। 

इस मौके पर  विधायक कैलाश आचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोगों को अभी बहुत कुछ हासिल करना है। कठिन परिश्रम ही सफलता का एक मात्र रास्ता है। इसलिए मेहनत करते रहना चाहिए। मेहनत करने वालों को हमेशा सफलता मिलती है।

 इस दौरान सुनील कुमार,अजीत कुमार, विकास, संजीव कुमार, उमेश जगदीश पासवान,जितेंद्र कुमार, शिवाजी चौहान आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुचित कुमार व संचालन प्रेमचंद कुमार भारती ने किया।