एएमपीएस स्कूल में लगा चार दिवसीय समर कैंप, बच्चों की प्रतिभा निखारने की कोशिश
बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने लाने की पहल
तीरंदाजी, तैराकी, मेहंदी, रंगोली, शूटिंग, किड्स रैंप वॉक, योगा जैसी गतिविधियों का मिलेगा लाभ
भारी सिलेबस का दबाव कम करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान एवं प्रिंसिपल संजय जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रबंधक औरंगजेब ने समर कैंप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समर कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां होती हैं जिससे बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चे मौज-मस्ती करते हैं, जिससे उन पर भारी सिलेबस का दबाव कम हो जाता है।
प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान ने कहा कि अगले 3 दिनों के समर कैंप में डांस, टायर टनल, घुड़सवारी, मिट्टी के बर्तन बनाना, ऊंट की सवारी, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, तीरंदाजी, तैराकी मेहंदी, रंगोली, शूटिंग, किड्स रैंप वॉक, योगा, बिना आग के खाना बनाना, स्केटिंग, रेन डांस आदि एक्टिविटीज संचालित की जाएंगी एवं सिखाई जाएंगी। समर कैंप के पहले दिन ऊंट की सवारी, डांस, रंगोली, बैडमिंटन, टायर टनल , इत्यादि एक्टिविटीज सिखाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक,एवं सांस्कृतिक कौशल, शारीरिक, मानसिक आत्मविश्वास तथा व्यवहारिक ज्ञान एवं आत्मनिर्भरता बढ़ती है। ग्रीष्मोत्सव में विद्यालय शिक्षकगण अर्चना रस्तोगी , रिंकी , ममता, पूजा, रागिनी, राजनंदिनी, राधिका, महानंद, मोहित, मुस्कान गुप्ता, कुमारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।