प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन
 

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियो के पूर्व समर कैंप का आयोजन कर बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास किया गया। जिससे उनके अंदर शिक्षा के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास हो सके। 
 

समर कैंप के दौरान बच्चों में दिखा जोश

 प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का कैंप

 कलाकृतियां बनाने का सीखा हुनर

योग करके निरोग रहने की भी दी गयी जानकारी


 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन शुक्रवार को हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियो के पूर्व समर कैंप का आयोजन कर बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास किया गया। जिससे उनके अंदर शिक्षा के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास हो सके। 

   बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय मंगरौर, मनकपड़ा, खरौझा, शाहपुर,  इंग्लिश मीडियम स्कूल सैैदूपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर, रामशाला, कम्पोजिट विद्यालय उसरी, बेलावर, धन्नीपुर आदि विद्यालयों में 15 मई से आरंभ होकर 19 मई तक समर कैंप का आयोजन कर बच्चों को रंगोली बनाना, कागज के फूल बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, वेस्ट मटेरियल से सजाने की सामान बनाने, योग करके निरोग रहने तथा तरह-तरह की कलाकृतियों के भी हुनर सिखाए गए। बच्चों ने भी समर कैंप में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

  इस दौरान प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, अभय यादव, राजेश, गफ्फार, उषा सिंह, रेनू वर्मा, दिलीप पाल, संतोष त्रिपाठी भोलानाथ, विनोद मौर्या, प्रदीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।