सर्प डंस से अचेत युवती की झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान, परिजनों में मचा कोहराम
 

आनन आनन में परिवार तथा आसपास के लोग उसे खोजापुर सती माता मंदिर ले गए, जहां से राहत न मिलने पर रास्ते में ही इसकी झाड़ फूंक कराने लगे। इसी बीच रात में ही उसने दम तोड़ दिया।
 

इंटरमीडिएट की छात्रा की चली गयी जान

17 साल की स्वाती किसान इंटर कॉलेज की थी छात्रा

झाड़फूंक के चक्कर में चली गयी जान  

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में शनिवार की रात सर्प डंस से इंटरमीडिएट की छात्रा स्वाती 17 वर्ष की हालत बिगड़ने लगी । आनन फानन में परिवार के लोगों ने तत्काल उसे खोजापुर गांव के सती माता मंदिर ले गए जहां से भी कोई राहत न मिलने से झाड़ फूंक कराई। इसी में युवती की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 बताते चलें कि सैदूपुर कस्बा निवासी बेचू राम की पुत्री स्वाति किसान इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। बेचू राम रिक्शा ट्राली चलकर परिजनों का भरण पोषण करता था। बीती रात उसकी पुत्री स्वाती घर में खाना खाने के बाद सोने जा रही थी, इसी बीच आंगन में जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया। शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग घर पर जुट गए और सर्प को ढूंढ निकाला। तब तक सर्पदंश से घायल स्वाती की हालत बिगड़ने लगी। आनन आनन में परिवार तथा आसपास के लोग उसे खोजापुर सती माता मंदिर ले गए, जहां से राहत न मिलने पर रास्ते में ही इसकी झाड़ फूंक कराने लगे। इसी बीच रात में ही उसने दम तोड़ दिया।

 पुत्री के मौत की जानकरी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद मृतका की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सुबह होने पर बिना पुलिस या प्रशासन को सूचना दिए परिजनों ने पुत्री का दाह संस्कार कर दिया।