टैबलेट से करियर को आगे बढ़ाने में मिलेगी मदद, आईटीआई में 37 छात्रों को मिला लाभ
 

इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस प्रदान किया जाएगा। इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी अच्छे से कर पाएंगे।
 

योगी सरकार की योजनाओं का मिल रहा है लाभ

छात्रों को मिला स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का लाभ

डॉक्टर कुंदन ने टैबलेट बांटकर दी शुभकामनाएं

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के शिकारगंज बलिया के आरबी निजी आईटीआई में 37 छात्रों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मंडल अध्यक्ष डॉक्टर कुंदन द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया। टेबलेट वितरण के दौरान प्रबंधक इंजीनियर अनिल कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित भी किया गया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. कुंदन  ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कर योगी सरकार प्रदेश में छात्रों के सपने को साकार कर रही है। युवाओं को टैबलेट देकर आधुनिक युग की कड़ी को जोड़ रही है, क्योंकि यह टैबलेट छात्रों को पढ़ाई लिखाई मनोरंजन के साथ-साथ नौकरी व व्यवसाय खोजने में भी  काफी मदद करेगा। भविष्य में आने वाले नौकरियों पर से संबंधित जानकारी भी इस टैबलेट में ऑटोमेटिक प्रदर्शित होती रहेगी। यह टैबलेट युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में पूरा सहयोग करेगा।

मौके पर प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके तहत ग्रेजुएशन, टेक्निकल, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है,  जिससे वे उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करके भविष्य में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस प्रदान किया जाएगा। इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी अच्छे से कर पाएंगे।

टैबलेट पाकर सभी  छात्र काफी खुश दिखए और कहा कि इसका उपयोग करियर को आगे बढ़ाने में ही करेंगे। इस दौरान संजय भारद्वाज, संदीप पाल, सुनील, दीपक, संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।