मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को BSA ने सौंपा आर्थिक सहयोग का चेक
पीड़ित परिवार को मदद को शिक्षकों ने बढ़ाया था हाथ
दो शिक्षामित्रों के परिजनों को सौंपी आर्थिक मदद
एबीएसए ने सौंपी एफडी का चेक
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शनिवार को मृतक शिक्षामित्रों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं मृतक के बच्चों को एबीएसए द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया गया, ताकि उन परिवारों के आर्थिक संकट में थोड़ी मदद की जा सके।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि कम वेतनमान के बाद भी शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों शिक्षा प्रदान कर रहे थे। लेकिन जो शिक्षा मित्र हम लोगों के बीच से असमय चले गए उनके कारण परिजनों के ऊपर विपत्ति आ गयी। लेकिन शिक्षा ही सभी बंद दरवाजों को खोलते हैं।
बीईओ अजय कुमार ने कहा कि मृतक शिक्षामित्रों के मदद के लिए सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर सहयोग राशि प्रदान किया, जिसके कारण हम लोग मृतक परिवार के बच्चों को सहयोग राशि प्रदान कर सके।
ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर द्वितीय पर नियुक्त शिक्षामित्र सुमन देवी ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर लिया। वहीं धनरिया विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र चन्द्रशीला देवी का आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नहीं होने के कारण मौत हो गई। दोनों शिक्षा मित्रों के बच्चों के लिए शिक्षकों ने सहयोग राशि इक्कठा कर बच्चों के नाम से एफडी कर उसका चेक प्रदान किया। बताया जा रहा है कि मृतक सुमन देवी की पुत्री आकृति 54,000 रुपया व मृतक चन्द्रशीला के पुत्र आदित्य व अंशु को 80-80 हजार की एफडी का चेक सौंपा गया।
इस अवसर पर आनंद पाण्डेय, केशरी नंदन जायसवाल, बिजई प्रसाद, भूपेन्द्र सिंह, विजय श्याम तिवारी, विकास यादव, अच्युनंद त्रिपाठी, राजेश, विमला देवी, संतोष त्रिपाठी, मनोज तिवारी, बृजमोहन सिंह, कन्हैयालाल सहित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।