चकिया नगर पंचायत के माल पर चोरों ने हाथ किया साफ, सभासदों के चिल्लाने पर होगी जांच

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत के पुराने पार्ट्स गायब होने की सूचना पर शुक्रवार को सभासद आक्रोशित हो गए थे। इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर सामान गायब करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की। सभी ने एक साथ आरोप लगाया पूर्व चेयरमैन के समय नागरिकों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत के पुराने पा‌र्ट्स गायब होने की सूचना पर शुक्रवार को सभासद आक्रोशित हो गए थे। इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर सामान गायब करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।

सभी ने एक साथ आरोप लगाया पूर्व चेयरमैन के समय नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एटीएम व ई रिक्शा वाहन की खरीद की गई थी। इसमें एलईडी टीवी लगाया गया था। इससे शासन की लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का उद्देश्य था। वाहनों को नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग कर्मचारी रवि चौहान, फिरोज अंसारी, चंदन मौर्य के नेतृत्व में नगर में भ्रमण कर शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जाता था।

कर्मचारियों का कहना है कि लॉकडाउन के आरंभ होते ही वाहन समेत सारे सामान सहित नगर पंचायत को सुपुर्द कर दिए गए थे। उसके बाद से ही उसमें लगा एलईडी टीवी तथा ई-रिक्शा वाहन के लिए मंगाई गई बैटरी गायब हैं।

मौके पर सभासद अनिल केसरी, वैभव मिश्रा, मीना विश्वकर्मा, राजेश चौहान, शाहनवाज खान, सुधा शर्मा, गीता सोनकर, उर्मिला गुप्ता, संदीप मौर्या, मनोज कुमार, अमरदीप मोदनवाल, नामित सभासद चंदा जायसवाल, प्रमोद कुशवाहा मौजूद थे।