अब मंदिरों को निशाना बना रहे हैं चोर, बीती रात कुशहा गांव स्थित रमैया बाबा मंदिर में बड़ी चोरी
 

कुशहां गांव के दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने शीघ्र ही मंदिर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाने की बात कही है।
 

हौसला बुलंद चोरों ने रमैया बाबा मंदिर से घंटा चुराया

मंदिर की पूजा सामग्री को भी उठा ले गए चोर

चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश 

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के कुशहा गांव स्थित रमैया बाबा मंदिर को शनिवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने निशाना बनाया। और पुजारी को सोते वक्त उनके कमरे में बाहर से कुंडी बंद करके मंदिर की घंटियां और पूजा सामग्री समेट ले गए। इसी बीच क्षेत्र के ग्रस्त में निकले पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही चोर मंदिर की अन्य सामग्री चुराये बगैर भाग निकले। इस मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

 बताते चलें कि रात के वक्त मंदिर के पुजारी धनंजय तिवारी कमरे में सोए हुए थे। जब वह गहरी नींद में थे तब चोर मौके पर पहुंचे हैं, और वारदात को अंजाम दिए हैं। गस्त पर निकली स्थानीय पुलिस को भोर में 3 बजे मंदिर के तरफ पहुंचते देखकर चोर मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया। 

थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि कुशहां गांव के दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने शीघ्र ही मंदिर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाने की बात कही है।

 विदित हो कि इसके पूर्व भी क्षेत्र के कई मंदिरों को चोर निशाना बना चुके हैं, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। बावजूद मंदिर चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रमैया बाबा मंदिर में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने शीघ्र चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने का मांग किया है।