शहाबगंज के मंदिर से घंटा चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

गांव के पूर्व दिशा में हनुमान जी व शिव जी का मंदिर है। जिसमें भक्तों द्वारा मंदिर में घंटा लगाया गया है। बीती रात चोरों ने कटर से तीन छोटे घंटों काटकर चुरा लिया।
 

हनुमान और शिव मंदिर बने चोरी का निशाना

चोरों ने काटकर चुराए तीन छोटे घंटे

बड़े घंटे चोरी करने में नाकाम रहे चोर

मंदिर परिसर में फैला आक्रोश

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के मसोई गांव स्थित हनुमान मंदिर व शिव मंदिर से चोरों ने तीन घंटा चुरा ले गए। सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

आपको बता दें कि गांव के पूर्व दिशा में हनुमान जी व शिव जी का मंदिर है। जिसमें भक्तों द्वारा मंदिर में घंटा लगाया गया है। बीती रात चोरों ने कटर से तीन छोटे घंटों काटकर चुरा लिया। लेकिन बड़े घंटों को काटने में असफल रहे। सुबह जब गांव के लोग पूजा करने पहुंचे तो देखा घंटा चोरी हो गया है। चोरी की घटना की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त।  मंदिर के पुजारी जय प्रकाश ने चोरी की घटना की लिखित तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग किया।

थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने घटनास्थल का मुआयना कर चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने की बात कही।