किराना व्यवसायी विजय कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, इलिया थाने पहुंची शिकायत
3 मनबढ़ों ने व किपर गाली गलौज
मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
पुलिस मामले में कर रही है जांच पड़ताल
इस मामले में विजय कुमार का आरोप है कि वह बुधवार की शाम पास के हाटा गांव से ट्रैक्टर ट्राली से गुमदी लेकर आ रहा था। जैसे ही वह गांव के एक निजी स्कूल के पास पहुंचा कि पहले से मौजूद पतेरी गांव निवासी असलम, अमालत, फारूक उसे आपत्तिजनक गाली गलौज देने लगे। वहां पर कारण पूछने पर उसकी पिटाई कर दी। किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
इससे भयभीत व्यवसायी ने पुलिस में आपबीती बताते हुए तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने हेतु तहरीर दिया है और अपने जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है।
मामले में प्रभारी उपनिरीक्षक वरुणेंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शिकायत का संज्ञान लिया गया है।