ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षित करने हेतु BRC चकिया पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
स्कूल में न पढ़ने वाले बच्चों के लिए पहल
ड्रॉप आउट बच्चों के लिए गणित एवं भाषा का प्रशिक्षण
ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
चंदौली जिले की चकिया BRC पर गुरुवार को नामांकित ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को कक्षानुरुप शिक्षण हेतु भाषा एवं गणित का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के नोडल अध्यापकों द्वारा दिया जाएगा, जिसमें किन्हीं कारणवश विद्यालय में नामांकन ना कर पाए बच्चों के लिए गणित एवं भाषा का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी राम टहल तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चकिया अध्यक्ष अजय गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर अजय गुप्ता ने कहा कि वे बच्चे जो किसी कारणवश अपना नामांकन न करा पाए हों, उम्र के अनुसार अपनी कक्षा में अन्य बच्चों से पिछड़े होते हैं, उन बच्चों के लिए यह प्रशिक्षण संजीवनी साबित होगा।
इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता, बाबूलाल एआरपी, वेद प्रकाश सिंह,मृत्युंजय सिंह , राजीव सिंह , विनय सिंह ,सुनील पटेल राधेश्याम सोनकर, अनिल यादव ,शोभनाथ, धीरेंद्र कुमार,नरेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।