मनबढ़ों ने 3 को मारपीट कर किया घायल किया, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिला के इलिया कस्बा में आवश्यक कार्य के लिए डेहरी कला गांव से आए तीन युवकों को कस्बा के ही दो मनबढ़ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से पड़े तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दें कि डेहरी कलां गांव के विजय चौहान 43 वर्ष, दूधनाथ 48 वर्ष, मुसई चौहान 42 वर्ष इलिया कस्बा में सहजन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड से पैसा निकालने आए थे। वापस घर लौटते वक्त कस्बा निवासी प्रवीण कुमार सिंह तथा मोनू दास ने उनकी बाइक रोककर गाली गलौज देना शुरू किया विरोध करने पर दोनों युवकों ने विजय, दूधनाथ तथा मुसई को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के प्रवीण कुमार सिंह तथा मोनू दास के विरुद्ध धारा 115/352/351 बीएनएस 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। वही दूसरी ओर से मिले तहरीर के आधार पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।
थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में एक पक्ष के दो युवक तथा दूसरे पक्ष के तीन लोगों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।