पंचायती राज विभाग की मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति के नारे
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई यात्रा
बड़ी संख्या में सफाई कर्मी हुए शामिल
ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को पंचायती राज विभाग की ओर से एक भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ब्लॉक मुख्यालय से शुरू हुई इस यात्रा को ब्लॉक प्रमुख गीता देवी और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) दिनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य बाजार से होते हुए निकली यात्रा
तिरंगा यात्रा ब्लॉक परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार और कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई पुनः ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान सफाई कर्मियों और अन्य प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति के नारे लगाए। राष्ट्रगान और वंदे मातरम की गूंज से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।
देशभक्ति का संदेश
बीडीओ दिनेश सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारी आजादी और एकता का प्रतीक है, जिसे सम्मान देना हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देशहित में अपनी भूमिका निभाएं और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें। ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी रहे शामिल
यात्रा में एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य आजाद राम, योगेश कुमार गौतम, विजय, रमेश सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मी और स्थानीय लोग शामिल रहे। सभी ने तिरंगा लहराकर देशभक्ति का संदेश दिया और स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।