इलिया कस्बे में एक महीने में 5वीं बार जला ट्रांसफार्मर, ऐसा है बिजली विभाग का काम

ग्रामीणों ने चेताया कि अबकी बार क्षमता बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
 

इलिया कस्बे के यादव बस्ती में फिर जला ट्रांसफार्मर

2 दिन पहले ही लगाया गया था नया ट्रांसफार्मर

खराब क्वालिटी के ट्रांसफार्मर लगाने पर ग्रामीणों में गहराया आक्रोश

विभागीय की कार्यशैली पर उठाए सवाल

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया कस्बा के यादव बस्ती में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगने के दो दिन बाद ही जल गया। एक माह के अंदर पांचवीं बार ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेताया कि अबकी बार क्षमता बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

बताते चलें कि इलिया कस्बा के देवव्रत यादव,कन्हैया शर्मा, कन्हैया यादव, राकेश यादव, शिवपरसन यादव, सुरेश यादव, राजेश यादव, राकेश शर्मा, डिंपल पांडेय, अवधेश यादव आदि का कहना है कि कनेक्शन का लोड़ अधिक रहने के बाद भी विभागीय अधिकारी 25 केवीए का ही रिपेयर किया हुआ ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं। जिससे कारण एक महीने में पांच बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। और एक महीने से ग्रामीण उमस भरी गर्मी में बिलबिलाये हुए हैं। वहीं लोगों का इनवर्टर तक डिस्चार्ज पड़े हुए हैं। पीने के पानी का गंभीर संकठ से भी लोग जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकारी हैंडपम्प से पीने के पानी के लिए लोगों को लाइन लगाना पड़ रहा है। इसके अलावा शाम होते ही पूरे बस्ती में अंधेरा पसर जा रहा है।

  ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों से कई बार मांग की जा चुकी है। बावजूद आज तक इस गंभीर समस्या की ओर किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया। जिससे दिन पर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने चेताया है कि अबकी बार 24 घंटे के अंदर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो अगले दिन से विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।