चकिया में 7 ट्रांसफार्मर की बढ़ेगी क्षमता, जानिए कहां-कहां लगने वाले हैं बड़े ट्रांसफार्मर        

चकिया क्षेत्र में शिकारगंज विकासखंड के सात जगहों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। 63 और 100 किलोवॉट की जगह इनकी क्षमता 250 किलोवॉट की होगी।
 

विद्युत वितरण उपखंड तृतीय की पहल जारी

एसडीओ अमित त्रिपाठी ने बताया पूरा प्लान

ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का प्लान

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में शिकारगंज विकासखंड के सात जगहों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। 63 और 100 किलोवॉट की जगह इनकी क्षमता 250 किलोवॉट की होगी। गर्मी में ओवरलोड की वजह से दिक्कत होती है। क्षमता बढ़ने से राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि विद्युत वितरण उपखंड तृतीय के अधीन चकिया तहसील चकिया ग्रामीण जागेश्वरनाथ नौगढ़ चकरघट्टा उपकेंद्र संचालित है। क्षेत्र के सिकंदरपुर में 100 केवी से 250 केवी, बसाढी में 100 केवी से 250 केवी, चकिया नगर पंचायत में तीन अतिरिक्त 250 केवी, पचवनिया में 63 केवी से 250 केवी, शिकारगंज में 100 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 250 केवी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में उपखंड अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी शुरू होने से पूर्व कम क्षमता के ट्रांसफार्मर को मांग के अनुसार अपडेट करने की योजना पूर्व में बनाई गई थी, ताकि गर्मी में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आए।