वध के लिए बंगाल ले जा रहे 17 जानवर बरामद, दो पशु तस्कर भी गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
.चंदौली जिला के इलिया थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को निचोटकलां गांव की पुलिया के पास से 17 गोवंश बरामद करने के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में इलिया पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब दो पशु तस्कर पैदल रास्ते से 17 मवेशियों को बरांव गांव के रास्ते निचोटकलां गांव की पुलिया होते हुए बिहार के रास्ते बंगाल जाने की फिराक में थे।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दो पशु तस्कर बध के लिए मवेशियों को पैदल बिहार के रास्ते बंगाल भेजने की फिराक में हैं। उसी वक्त पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए निचोटकला गांव की पुलिया के पास छिपकर तस्करों के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही तस्कर मवेशियों को लेकर पुलिया के पास पहुंचे पुलिस की गठित टीम ने उन्हें धर दबोचा। बरामद 17 मवेशियों में 10 गाय, 6 बैल और एक बछड़ा रहे।
थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर चंद्रिका प्रसाद उर्फ अकाश साहनी तथा दीपक साहनी दोनों चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के निवासी हैं। जिन्हें गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, रमेश यादव, अवनीश कुमार, शैलेश यादव, रामदुलार यादव आदि पुलिसकर्मी रहे।