शहाबगंज पुलिस ने कई जानवर किए बरामद, 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में चेकिंग अभियान के दौरान मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ठेकहा पुल के पास पिकअप से गोवशों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाते समय 04 राशि गोवंशो को बरामद किया गया है और 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्तियों द्वारा 01 पिकअप वाहन से 04 राशि गोवंशीय पशुओं (जिसमे से दो गाय, 01 बछिया 01 बछड़ा) को एक दूसरे की गर्दन मे रस्सी से बांधकर क्रूरता पूर्वक वाहन में लादकर अवैध परिवहन कर ले जाया जा रहा था सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा ठेकहा पुल के पास घेराबन्दी करके गोवंशों की बरामदगी करते हुए दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 77/2024 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनयम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
आपको बता दे की शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा की गई आज की कार्रवाई के दौरान सत्येन्द्र कुमार सिंह पुत्र अयोध्या सिंह निवासी ग्राम अकोढी थाना भगवानपुर चौकी बेलांव जिला भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 40 वर्ष तथा भागीरथी दूबे पुत्र स्व0 शोभनाथ दूबे निवासी ग्राम अकोढी थाना भगवानपुर चौकी बेलांव जिला भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 65 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
वही अभियुक्तों द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि यह दोनों गाय व उनके बच्चे वे सिकन्दरपुर से खरीदकर अपने घर(दूध के लिए) ले जा रहे थे तथा वाहन को दो हजार रूपये मे किराये पर लिए है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक संगम लाल, कांस्टेबल शिवकुमार यादव सम्मिलित रहे।