किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर का तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने किया निरीक्षण
 

इस दौरान कॉलेज के 18 कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था का विधिवत निरीक्षण किया। इसके अलावा कंट्रोल रूम, गैलरी और कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, शौचालय प्रकाश हेतु विद्युत व्यवस्था का जानकारी लिया।
 

 दो दिन होगी यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा

सभी तैयारी पूर्ण करने पर जोर

तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने केंद्र का किया निरीक्षण

चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में यूपी पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा हेतु केंद्र बनाया गया है। 17 और 18 फरवरी को दो पालियां में होने वाले परीक्षा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। परीक्षा तैयारी के मद्देनजर तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने शुक्रवार की शाम केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान कॉलेज के 18 कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था का विधिवत निरीक्षण किया। इसके अलावा कंट्रोल रूम, गैलरी और कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, शौचालय प्रकाश हेतु विद्युत व्यवस्था का जानकारी लिया। तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ल ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता, सुचिता को बनाए रखने के लिए मेटल डिटेक्टर से होकर परीक्षार्थियों को प्रवेश लेना होगा। तथा परीक्षार्थियों के तलाशी लेने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन, निष्पक्षता पूर्ण संपादित कराई जा सके।

कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा शुरू होने की आधे घंटे पहले तक ही केंद्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थी हर हाल में परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पूर्व ही केंद्र पर उपस्थित हो जाए, ताकि उन्हें परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। इस दौरान मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अवध बिहारी, अर्चना भारती आदि मौजूद रहे।