लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में से मना

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार थे। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए जाना जाता है। वह एक मजबूत अडिग दृढ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे।
 

विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में धूमधाम से मनायी गयी जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हुए आयोजन

निबंध,लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पंडित बच्चन जी महाविद्यालय उसरी, किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर, दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज इलिया सहित कई परिषदीय विद्यालयों में सरदार वल्लभभाई पटेल की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए उन्हें याद किया गया, तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।

 इस दौरान पंडित बच्चन जी महाविद्यालय में निबंध,लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार थे। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए जाना जाता है। वह एक मजबूत अडिग दृढ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे।

   इस अवसर पर किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य गीता राय, डॉ अभिषेक कुमार पांडेय, शैलेश दुबे, अमित पांडेय, संदीप प्रजापति, संध्या मौर्य, प्रीति उपाध्याय, जैनेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।