स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुरली श्याम कर रहे चेकिंग, चार पहिया वाहनों पर रखी जा रही नजर
लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग तेज
कालाधन व अवैध शराब तस्करी पर नजर
शहाबगंज इलाके में चेकिंग करके दिया संदेश
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में निष्पक्ष, भय मुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है। संदिग्ध स्थलों पर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि चुनाव का सीजन आते ही अवैध शराब तस्करी, अवैध असलहों की तस्करी, चुनाव सामग्री व कालेधन का आवागमन बढ़ जाता है। इसीलिए प्रशासन भी मुस्तैद होकर चेकिंग का काम करता है। चुनाव को बड़े स्तर पर प्रभावित करने वाली चीजों की रोकथाम के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम अलग अलग जगहों पर काम कर रही है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर विशुनपुरा पुल पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुरली श्याम की टीम संदिग्ध वाहनों पर नजर रख रही है, जिससे अवैध सामानों का आवागमन नहीं होने पा रहा है। वृहस्पतिवार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुरली श्याम ने पुलिस बल के साथ के विशुनपुरा चौराहे पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की।
इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुरली श्याम ने बताया कि मतदान तक सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगी। इस दौरान जो भी संदिग्ध गाड़ियां और चुनाव सामग्री मिलेगी, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक रमेश कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, महिला कांस्टेबल गीता सहित आदि मौजूद रहे।