मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों की हुई जांच, 36 जोड़ों की होगी शादी

शहाबगंज में 12 मार्च को बजेगी शहनाई
ब्लॉक मुख्यालय परिषद गूंजेगी बैंड बाजे की आवाज
36 जोड़ियां एक साथ बंधेगी शादी के बंधन में
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आवेदन करने वाले लाभार्थियों का बीडीओ दिनेश सिंह के देखरेख में सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक में 12 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए विकास खण्ड के 38 लाभार्थियों ने नामांकन किया था। जांचोपरांत 36 लाभार्थियों पात्र व सही पाए गए। इसी के साथ सभी पात्र लोगों को 12 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
विकास खंड में हो रहे सत्यापन कार्य सम्पन्न होने के साथ एडीओ समाज कल्याण शादी के तैयारियों के लिए जुट गये हैं। इस अवसर एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र कुमार बिन्द, पंकज टाइगर, राकेश कुमार,लाल बिहारी सहित ब्लॉक के कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।