मनकपड़ा गांव में हो रही विकास कार्यों की जांच, लोकायुक्त के निर्देश पर पहुंची है टीम

मनकपड़ा गांव में विकास कार्यों पहुंची SDM दिव्या ओझा की टीम
जानिए किसको-किसको जारी हुआ है नोटिस
किसको टीम ने जांच करके लगायी है फटकार
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के मनकपड़ा गांव में गुरुवार को लोकायुक्त के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के देखरेख में जांच टीम पहुंची। जहां गांव में चल रहे विकास कार्यों का निरिक्षण किया। जहां जांच टीम ने शिकायत दर्ज कराएं हुए कार्यो का बारिकी से जांच किया।
वही कुछ पत्रावली मौके पर उपलब्ध नही होने पर एक दिन सभी पत्रावली उपलब्ध कराने को कहां गया। गांव के बहादुर मौर्य ने लोकायुक्त के यहां शिकायत दर्ज कराया था कि गांव में सीसी रोड़ के साथ सीसी नाली बनाने का कार्य किया जाना था लेकिन सीसी रोड़ बनाकर पुरा पैसा निकाल लिया गया। इनके अलावा शौचालय के पैसे का गबन कर लिया गया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त ने जांच करने के लिए टीम गठित कर गांव में जाकर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही।
लोकायुक्त के निर्देश पर एसडीएम दिव्या ओझा,डीडीओ सपना अवस्थी,जेई पीडब्ल्यूडी सुचित पटेल गांव में पहुंचे। जहां शिकायत कर्ता द्वारा आपत्ति किए गये कार्यो का बारिकी से जांच किया। जांच टीम सीसी रोड निर्माण कार्य से संतुष्ट नजर आई लेकिन एक शौचालय मौके पर नही बना पाया गया,जिस पर लाभार्थी को एक सप्ताह में शौचालय बनाने की हिदायत दिया। वही शिकायत कर्ता बहादुर मौर्य के दरवाजे पर लगा हैण्ड पम्प का मुंडा गायब देख शिकायत कर्ता के खिलाफ नोटिस जारी कर सरकारी सम्पत्ति की क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश एसडीएम ने दिया।
वही जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी ने बताया कि सभी कार्यों का गहना से जांच किया गया। जांच रिपोर्ट लोकायुक्त को प्रेषित कर दी जायेगी।
इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रेमनारायण,सचिव साहब सिंह सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।