हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किया।
 
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में सोमवार को हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किया। वहीं आवास एवं शौचालय के 104 तथा वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन बनाने हेतु कल 12 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसे मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने ऑनलाइन कराने के बाद पात्र लाभार्थियों को आवास शौचालय तथा पेंशन का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

 जन चौपाल के दौरान  विकसित भारत के लिए उपस्थित जनों को संकल्प भी दिलाया गया। जन चौपाल में स्वास्थ्य, बिजली, गैस कनेक्शन, राजस्व, पंचायती राज विभाग के स्टॉल लगाए गए थे, जिसका मुख्य अतिथि ने बारी-बारी से अवलोकन किया। वहीं संकल्प यात्रा वाहन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसारित योजनाओं को भी लोगों ने सुना।

  इस अवसर पर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, रणवीर सिंह, ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज सिंह, नंदलाल मौर्य, लेखपाल गुलाब सहित तमाम कर्मचारी तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।