चकिया में विश्व हिंदू परिषद की बैठक सम्पन्न, पदाधिकारियों का हुआ चयन
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड चकिया की महत्वपूर्ण बैठक
प्रखंड पालक शिवपूजन श्रीवास्तव ने किया मीटिंग का संचालन
खंडस्तरीय कार्यक्रमों और आयोजनों की रूपरेखा तैयार
चंदौली जिले के चकिया में रविवार को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड चकिया की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन चकिया पैलेस में किया गया। बैठक का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और महिलाओं को संगठन से अधिक से अधिक जोड़ना था। इस दौरान संगठन के रिक्त पदों पर राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं का चयन भी किया गया।
बैठक का संचालन प्रखंड पालक शिवपूजन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री सहित मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने संगठन की मजबूती और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक में आगामी खंडस्तरीय कार्यक्रमों और आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई और सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी को लेकर नए कार्यक्रमों की योजना बनाई गई जिससे संगठन में उनकी भागीदारी और भी मजबूत हो सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख महिलाओं में स्वाति केसरी, आरती जायसवाल, शिफाली मोदनवाल, ज्योति गुप्ता, संध्या केसरी, प्रमिला शुक्ला, सोनाली जायसवाल, जूली केसरी शामिल रहीं। साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता केसरी नंदन और राजा राम आचार्य की उपस्थिति ने बैठक को दिशा देने में योगदान दिया।
सभी उपस्थित जनों ने आगामी "खंडेश्वरी कार्यक्रम" के सफल आयोजन हेतु सहमति जताई और इसे सामूहिक प्रयासों से सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक सौहार्दपूर्ण और संगठित वातावरण में संपन्न हुई।