विधान परिषद सदस्य को अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव ने सौंपा ज्ञापन
विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा को बतायी समस्या
अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव ने सौंपा ज्ञापन
सदन में रखेंगे उनकी मांगे
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव ने सोमवार को क्षेत्र के जिगना गाँव में एक कार्यक्रम में पहुंचे विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा से मिलकर अनुदेशकों के समस्या को विस्तार से बताया तथा ज्ञापन सौंपा।
अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष ने अनुदेशकों को नियमित करने तथा जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक समान कार्य समान वेतन दिया जाए, महिला अनुदेशकों का अंतर्जनपदीय ट्रांसफर किया जाए, सभी अनुदेशकों को कैशलेस चिकित्सी सुविधा प्रदान किया जाए, अनुदेशकों का स्वत: नवीनीकरण हो इत्यादि बिंदुओं पर ज्ञापन विधान परिषद सदस्य को सौंपा।
वही विधान परिषद सदस्य ने अनुदेशकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सदन के दौरान रखेंगे। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों की मांग जायज है।
इस दौरान मुख्य रूप से अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश यादव, राकेश सिंह, जितेंद्र यादव, जितेंद्र चौहान, धर्मेंद्र चौहान, राजकुमार आदि अनुदेशक मौजूद थे।