उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सैदूपुर का चुनाव काफी गहमा गहमी के बीच संपन्न
 

401 मतदाताओं में 368 व्यापारियों ने अपने मत कर प्रयोग किया। जिसमें शमशेर चौहान को 211 मत तथा 143 मत लक्ष्मण वर्मा को मिले वहीं 4 मत पत्र अवैध रहे। इस प्रकार 68 मतों से शमशेर चौहान को निर्वाचित घोषित किया गया।
 

देर रात तक आए परिणाम में शमशेर चौहान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित

68 वोटों से हराकर विजयी घोषित किए गए

चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सैदूपुर के पदाधिकारियों का त्रिवर्षीय चुनाव रविवार की देर रात तक संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर शमशेर चौहान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मण वर्मा को 68 वोटों से हराकर विजयी घोषित किए गए। वहीं महामंत्री दिनेश सिंह कोषाध्यक्ष बजरंगी गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए।

बताते चलें कि सैदूपुर के उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में अबकी बार काफी गहमागहमी देखी गई। व्यापारी अपने नए अध्यक्ष को चुनने के लिए काफी उत्साहित रहे। अध्यक्ष महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष को होने वाले चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी लक्ष्मण वर्मा तथा शमशेर चौहान ने पर्चा भरा वहीं महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष के लिए के लिए एक-एक पर्चा दाखिल हुआ। महामंत्री पद के लिए दिनेश सिंह तथा कोषाध्यक्ष के लिए बजरंगी गुप्ता के एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण दोनों पदों पर प्रत्याशियों को जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

  अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण वर्मा तथा शमशेर चौहान के रहने कारण वैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराया गया। 401 मतदाताओं में 368 व्यापारियों ने अपने मत कर प्रयोग किया। जिसमें शमशेर चौहान को 211 मत तथा 143 मत लक्ष्मण वर्मा को मिले वहीं 4 मत पत्र अवैध रहे। इस प्रकार 68 मतों से शमशेर चौहान को निर्वाचित घोषित किया गया। विजयी प्रत्याशियों को जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि में प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिलाध्यक्ष ने लक्ष्मण वर्मा को जिला कार्य समिति के लिए चयन किए जाने का घोषणा किया।

  इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चंदेश्वर जायसवाल, जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल, अशोक केशरी, राजकुमार मोदनवाल, महमूद आलम, आलोक जायसवाल, प्रदीप कुमार, कुंदन चौहान, मनोहर केसरी, हनुमान चौरसिया, मुरारीलाल मद्धेशिया, इलियास अंसारी सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।