किसान इंटर कॉलेज पर लगा वाटर कूलर, अब छात्रों तथा शिक्षकों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध पेयजल

चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड यूनिट मैनेजर परम देव पाल तथा संजीव कुमार ने बताया कि कॉलेज के बच्चों और शिक्षकों के सेहत को ध्यान में रखते हुए शुद्ध पेेयजल मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से बैंक द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
 

सीएसआर एक्टिविटी के तहत मिली सुविधा

चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मिला कूलर

छात्रों तथा शिक्षकों को मिलेगा पीने की शुद्ध पानी मुहैया

चंदौली जिला के किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में छात्रों तथा शिक्षकों को पीने की शुद्ध पानी मुहैया हो। इसके लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निःशुल्क वाटर कूलर लगाया गया।

  बताते चलें कि चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड यूनिट मैनेजर परम देव पाल तथा संजीव कुमार ने बताया कि कॉलेज के बच्चों और शिक्षकों के सेहत को ध्यान में रखते हुए शुद्ध पेेयजल मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से बैंक द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। आगे आने वाले दिनों में ऐसे अन्य विद्यालयों में भी बैंक द्वारा इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगे।

   इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर किशन कुमार सुयश मिश्रा के अलावा कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, रामप्रकाश राय, राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, रामप्यारे आदि शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।