मकान बनाने के विवाद में दबंगों ने महिला को पीटकर किया घायल
 

शहाबगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

शहाबगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मकान बनाने के विवाद में मारपीट पर कार्रवाई

आरोपियों पर जल्द होगी कार्रवाई

 चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भैसासुर गांव में शनिवार की दोपहर में दबंगों ने एक महिला को बल पूर्वक पीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने दो लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने पर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया।

भैसासुर गांव की निवासिनी मंजू देवी पत्नी मुनक्का ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे घर के मकान के सामने विपक्षी द्वारा मक़ान बनाया जा रहा है। जिसका बरजा मेरे सामने निकाला जा  रहा था। इसके लिए मना करने पर विपक्ष के रामधन चौहान व पीयूष चौहान नहीं माने, बल्कि लाठी डंडे पिटाई कर दिया। वहीं महिला की शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया।

वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने  धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर घायल महिला का चिकित्सीय परीक्षण व इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया।

शहाबगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।