जीरो पॉवर्टी का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
जीरो पॉवर्टी के तहत गांव के ऐसे अति निर्धन परिवारों का चयन
जीरो पावर्टी के तहत राशन कार्ड, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास, स्कूलों में बच्चों को दाखिला कराकर यूनिफार्म, किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक सभागार में बुधवार को जीरो पावर्टी को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रोजगार सेवक व पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि एडीओ पंचायत अरविंद सिंह ने बताया कि गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के विजन को सफल बनाने के लिए जीरो पावर्टी का निर्माण किया गया है। जिसमें गांव के ऐसे अति निर्धन परिवारों का चयन करना है। जिनके पास कमाने खाने की कोई व्यवस्था नही हो,मकान, शौचालय, आयुष्मान हेल्थ कार्ड उपलब्ध नही हो।इनको अच्छी शिक्षा नही हो या फिर उनको राशन कार्ड उपलब्ध न हो इनका चयन करना है। जिससे इनको जीरो पावर्टी के तहत राशन कार्ड, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास, स्कूलों में बच्चों को दाखिला कराकर यूनिफार्म, किताबें उपलब्ध कराना। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत आयुष्मान कार्ड दिलाना।श्रम विभाग की योजनाओं से जोड़ना,किसान सम्मान निधि दिलाना, मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ना,जल जीवन मिशन, महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण,कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिलाना, अप्रेंटिस से जोड़कर रोजगार से जोड़ने सहित पंचायती राज विभाग की योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाना है।
वही एडीओ आईएसबी अजय कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक व पंचायत सहायकों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। जिनको ऐसे परिवारों का चयन कर शासन की सभी योजनाओं से जोड़ने की जिम्मेदारी है। जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़कर आच्छादित किया जा सकें।
इस अवसर पर सेक्रेटरी रामदुलार,साहब सिंह, राजेन्द्र भारती, अस्थमा,चन्द्रबली सिंह, रामप्रकाश, रोजगार सेवक यशवंत, संजय,अमित, ओमप्रकाश सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।