प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया विश्व बाल दिवस
विश्व बाल दिवस पर बच्चों ने स्मार्ट क्लास में दिखाएं अपने जौहर
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
चंदौली जिले में विश्व बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से विश्व बाल दिवस मनाने का कार्य किया गया जिसमें संस्था के लोगों द्वारा बच्चों के स्मार्ट क्लास में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से बाल दिवस को मना कर बच्चों की खुशियों को चार चांद कर दिया गया।
आपको बता दें कि 20 नवम्बर 2024 को शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा इनिशिएटिव प्रोग्राम के अंतर्गत "विश्व बाल दिवस" के शुभ अवसर पर जनपद के दो मॉडल स्मार्ट स्कूलों में प्रा. वि. बगही विकास खण्ड बरहनी और कॉम्पोजिट विद्यालय मझवार विकास खण्ड सदर में संस्था द्वारा बाल दिवस कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों के साथ अलग -अलग प्रतियोगी गतिविधियाँ कराई गई व साथ मे गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रोग्राम को सफल क्रियान्वयन हेतु शिव नाडर फाउंडेशन के जिला समन्वयक, स्कूल मेंटॉर, स्कूल हेडमास्टर और समस्त स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे ।