जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उपजिलाधिकारी हर्षिका सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

बुधवार को मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान बालिकाओं की कम संख्या और मेन्यु के अनुसार रोटी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी प्रकट किया
 

एसडीएम ने वार्डन को लगाई डांट-फटकार

साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश

मेन्यू के हिसाब से नहीं मिल रहा है खाना

चंदौली जिले के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं सदर उपजिलाधिकारी हर्षिका सिंह ने बुधवार को मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान बालिकाओं की कम संख्या और मेन्यु के अनुसार रोटी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी प्रकट किया। साथ ही प्रभारी वार्डन को फटकार लगाई। वहीं साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह दोपहर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही अन्य व्यवस्था देखने अचानक पहुंच गई। इस दौरान विद्यालय में 100 बच्चियों के सापेक्ष 67 उपस्थिति मिले। 

वहीं बालिकाओं को दिए जाने वाले मेन्यू के भोजन में रोटी नहीं बना था। इसपर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने प्रभारी वार्डेन को फटकार लगाते हुए बच्चियों की उपस्थिति बढ़ाने और मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान लेखपाल हरिशरण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*