जरूरतमंदों के साथ नवयुवक सेवा समिति ने मनायी होली
होली से पूर्व लोगों को वितरित किए होली के समान
जरुरतमंदों की मदद करके दिया संदेश
लोकमनपुर व बगही में वनवासी समाज के साथ खेली होली
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि जहां लोग होली अपने परिवार के साथ मनाते हैं, वही समिति अपनी होली जरूरतमंद लोगों के बीच मनाती है।
साथ ही बताया कि ग्राम लोकमनपुर व बगही में बनवासी लोगों के बीच होली मनकार एक संदेश देने की कोशिश की गयी। होली भाईचारे का त्यौहार है। होली हम सभी लोगों को मिलकर ही मनाना चाहिए।
अध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि जितना हो सके हम लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। अगर हम सक्षम हैं, तो हमें समाज में आगे आकर बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए और प्रत्येक त्योहार पर अपने आसपास के जरूरतमंद लोग लोगों को सहयोग करना चाहिए ।
इस कार्य में सुशील शर्मा, गोमसी मोदनवाल , अमन अली, संतोष जायसवाल, सुनील विश्राम , दीपक चौधरी, भगवानदास कसौधन, गोलू मोदनवाल, जितेंद्र अग्रहरि इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।