नौकरी मिलना हुआ और भी आसान, इसे आजमा सकते हैं आजकल के बेरोजगार युवक

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सवारने के लिए एक और कदम उठाया है। अब बेरोजगार युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलना और भी आसान हो गया है। 
 

रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से पाएं नौकरी

बेरोजगार युवा कर सकते हैं अपना पंजीकरण

इस तरह से पा सकते हैं अपनी मनचाही नौकरी

सेवायोजन कार्यालय से है सम्बंधित है साइट

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सवारने के लिए एक और कदम उठाया है। अब बेरोजगार युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलना और भी आसान हो गया है। 

इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षित  बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य हेतु उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार संगम पोर्टल प्रारंभ किया है। जिससे अब युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलना आसान हो गया है। इसके साथ ही नियोजकों को भी अपनी आवश्यकतानुसार एम्प्लोयी मिलने के विकल्पों में वृद्धि हो जाएगी।

<a href=https://youtube.com/embed/d_iRWgp_Y8I?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/d_iRWgp_Y8I/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जीके गुप्ता ने  “रोजगार संगम पोर्टल” के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा नव निर्मित उपरोक्त पोर्टल पर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, सभी फाइनल ईयर के छात्र एवं छात्राओं का निःशुल्क पंजीकरण होगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी नियोजकों (कम्पनी एक्ट के अनुसार) को भी पंजीकरण करना होगा। इससे नियोजक स्वयं ,संस्थाओं द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों का चयन कर सकेंगे और संस्थानों के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइव चला सकेंगे। 

इस पोर्टल से कॅरियर काउंसलिंग की सेवा भी अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पोर्टल के माध्यम से विदेशों में भी जॉब ऑफर प्राप्त कर सकेंगे।

इसके बारे में विस्तार से यहां जानकारी ले सकते हैं....rojgaarsangam.up.gov.in portal या  हेल्पलाइन नंबर 155330 पर कॉल कर सकते हैं।