सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में जीत के लिए मनोज सिंह डब्लू बना रहे हैं माहौल, जन चौपाल लगाकर ले रहे हैं जनता की राय
नगर पंचायत चुनाव बनेगा जोर-आजमाइश का अड्डा
मनोज सिंह डब्लू को पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारी
जनता के मूड को जानने के लिए शुरू कर दी रायशुमारी
चंदौली जिले के सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू द्वारा सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में सही उम्मीदवार को उतारने के लिए कस्बा क्षेत्र में जाकर जनता की राय लेने में जुट गए हैं।
बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर अब सैयदराजा में ठंड के मौसम में भी गर्मी देखने को मिल रही है लेकिन यह गर्मी चुनाव की विशेषज्ञों की है जो अपने पार्टी के उम्मीदवार को जीतने के लिए सुबह-सुबह ही जन चौपाल लगाकर जनता की राय लेने का कार्य शुरू कर दिए हैं।
इसी के क्रम में सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू द्वारा कस्बे में जन चौपाल लगाकर लोगों की राय व जुझारू लेकर प्रत्याशी को उतरने की कवायत की जा रही है ।
वहीं इस संबंध में उन्होंने बताया कि आज सुबह-सुबह चाय पीने के बहाने नगर पंचायत में निकला तो जनता की राय को भी ले लूं और उसे हिसाब से भाजपा के प्रत्याशी को टक्कर देने वाला प्रत्याशी चुनाव मैदान में लाया जाए ।
अब देखना है कि समाजवादी पार्टी द्वारा किस उम्मीदवार को चुनाव मैदान में प्रत्याशी बनाया जाता है।