पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर थीं विजयलक्ष्मी, एक बार फिर निर्दल लड़ने की तैयारी
सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष का उप चुनाव
निर्दल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विजयलक्ष्मी करेंगी नामांकन
भाजपा-सपा से होगा मुकाबला
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती दिख रही है। जिसको लेकर सैयदराजा कस्बे में देर रात्रि तक तरह-तरह की चर्चाएं भी जोर-शोर पर चल रही है । वहीं यह भी देखा जा रहा है कि इस बार भी निर्दल प्रत्याशी दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों को सीधी टक्कर देने के मूड में है। जिसको लेकर कस्बे में अब मतदाता भी अपने रुझान दिखाने लगे हैं ।
बता दें कि नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उपचुनाव की बिगुल बजाने के बाद नामांकन पत्र खरीदने की होड़ मची हुई है। जिसमें विजयलक्ष्मी पति विभव गुप्ता द्वारा उपचुनाव में भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का घोषणा कर दी गई है । वही यह भी माना जा रहा है कि इस बार भी भाजपा व सपा की कैंडिडेट को निर्दल प्रत्याशी से मुकाबला करना पड़ सकता है।
वही भाजपा द्वारा अपनी कैंडिडेट को जीतने के लिए ऐसे दावेदार को उतारने का कार्य किया जाएगा जो निर्दल प्रत्याशियों को चारों खाना चित कर सके। वही इसके पहले चुनाव में तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली महिला प्रत्याशी विजयलक्ष्मी द्वारा इस बार सीधी टक्कर देने की कवायद शुरू हो गई है ।
वही पांच उम्मीदवारों द्वारा 9 सीट में नामांकन पत्र खरीदे गए है। जिससे लोगों की धड़कनें बढ़ गई है। साथ-साथ नगर पंचायत का फैसला अब जनता के ही हाथों में है लेकिन इस ताज को हासिल करने के लिए भाजपा व सपा के उम्मीदवार द्वारा भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। निर्दल प्रत्याशी द्वारा भी अपनी मेहनत व लग्न तथा जनता के आशीर्वाद से कहीं ना कहीं सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। अब देखना है कि इस चुनाव में कौन बीस पड़ता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*