आधा दर्जन मुकदमे में वांछित आरोपी पीयूष यादव को धीना पुलिस ने दबोचा
 

कमालपुर निवासी पीयूष यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसके खिलाफ एनबीडब्लू वारंट भी जारी कर रखा था।
 

कमालपुर निवासी पीयूष यादव को पुलिस ने पकड़ा

आधा दर्जन मुकदमों में था वांछित

कोर्ट ने जारी कर रखा था एनबीडब्लू वारंट  

चंदौली जिले की धीना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों  और वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को पुलिस ने आधा दर्जन मुकदमे में वांछित आरोपी पीयूष यादव को उसके गांव स्थित आवास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।               

थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सरोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के निर्देशन में पुलिस ने आधा दर्जन मुकदमों में वांछित कमालपुर निवासी पीयूष यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसके खिलाफ एनबीडब्लू वारंट भी जारी कर रखा था। इसीलिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच कर जेल भेजे दिया है।

चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के साथ 3 चोर अरेस्ट, अहरौरा से चुराकर मुसाखाड़ में जा रहे थे बेचने

गिरफ्तारी करने वाली  टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता, हेडकांस्टेबल  शिवराज मौर्य, कांस्टेबल अरविंद कुमार, हरेंद्र यादव, मोहित गुप्ता आदि पुलिस टीम के लोग शामिल रहे।