जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के साथ 3 चोर अरेस्ट, अहरौरा से चुराकर मुसाखाड़ में जा रहे थे बेचने

सूचना मिली की चोरी की ट्रैक्टर लेकर चोर बेचने के लिए पालपुर गांव के रास्ते जा रहे है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग हमराहियों के साथ पालपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दिया।
 

थाना अहरौरा के इलाके में की थी चोरी

मनकपड़ा के प्रमोद को बेंचने की थी तैयारी

जानिए कौन कौन गया जेल


चंदौली जिले की शहाबगंज थाना पुलिस ने शनिवार को पालपुर नहर पुलिया के पास से ट्रैक्टर ट्राली के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तारी के बाद चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की ट्रैक्टर लेकर चोर बेचने के लिए पालपुर गांव के रास्ते जा रहे है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग हमराहियों के साथ पालपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दिया। तभी नीले रंग की सोनालिका ट्रैक्टर बिना नंबर की ट्राली के साथ दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनको ट्रैक्टर के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। 

tractor trolley thieves

वहीं पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। चोर जोखू सोनकर ग्राम धुरिया थाना अहरौरा, प्रमोद सिंह मौर्य ग्राम मनकपड़ा थाना इलिया व संतराम ग्राम मुसाखाड़ थाना चकिया से पूछताछ में जोखू सोनकर ने बताया कि थाना अहरौरा के सहुवाइन के पोखरा  से एक पटेल के घर के सामने से ट्रैक्टर व ट्राली चुराया था। जिसको पूर्व में मुसाखाड़ के संतराम को 37 हजार में लेनदेन हुआ था। उसी ट्रैक्टर को  मनकपड़ा के प्रमोद को 50 हजार में पुनः बेच दिया था। उसी को पहुंचाने मनकपड़ा गांव जा रहा था। पुलिस ने धारा 411 व 414 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

इलिया में कपड़े की दुकान के काउंटर से चोरी, चोरों ने उड़ा दिए 76 हजार

पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि चोर शातिर किस्म के हैं। गाड़ी चुराना व इसे सस्ते दामों पर बेचना इनका काम है। पुलिस ने इन्हें दबोचकर जेल भेज दिया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*