रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी राकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह गिरफ्तार, कई गंभीर धाराओं में वांछित

दीपक सिंह नामक व्यक्ति, जो रेलवे में ठेकेदारी करता है, ने 5 अगस्त को थाना मुगलसराय में शिकायत दर्ज कराई थी कि राकेश सिंह उसे लगातार रंगदारी के लिए परेशान कर रहा है।
 

शातिर अपराधी राकेश सिंह उर्फ डब्लू को किया गया गिरफ्तार

रेलवे ठेकेदार से जबरन ₹6 लाख से ज्यादा की वसूली

हत्या, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट समेत 23 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

चंदौली जिले में थाना मुगलसराय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी राकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री कृष्णमुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।

आपको बता दें कि गिरफ्तारी थाना मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रिज के पास से अभियुक्त को दबोच लिया।

 मामला क्या है?

दीपक सिंह नामक व्यक्ति, जो रेलवे में ठेकेदारी करता है, ने 5 अगस्त को थाना मुगलसराय में शिकायत दर्ज कराई थी कि राकेश सिंह उसे लगातार रंगदारी के लिए परेशान कर रहा है। प्रार्थी ने डर के चलते राकेश के खाते में ₹5.5 लाख 7 जुलाई को और ₹50,000 28 जुलाई को ट्रांसफर किए। इसके बाद भी धमकियाँ बंद नहीं हुईं। राकेश ने दीपक सिंह से कार की ईएमआई भरवाने की धमकी दी और 2 अगस्त को उसके ऑफिस में जाकर कर्मचारियों को धमकाया।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/CRRJSqnio0E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/CRRJSqnio0E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मुकदमा दर्ज

थाना मुगलसराय में मुक़दमा अपराध संख्या 393/2025 धारा 308(5), 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अभियुक्त की तलाश शुरू की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से एक काली स्कॉर्पियो (UP65FR6200) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। वाहन को सीज कर दिया गया है।

अपराधी का आपराधिक इतिहास

राकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह के खिलाफ 23 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वह उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में वांछित रहा है।

इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, अजय कुमार, हेड कांस्टेबल यशवंत चौधरी और कांस्टेबल अशोक यादव की अहम भूमिका रही।