45 सीसी देशी शराब के साथ पकड़ा गया सतीश कुमार, बिहार में तस्करी के लिए ले जा रहा था शराब
 

पुलिस मदरसा तिराहा एटीएम के पास गौ तस्करों तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी बीच एक व्यक्ति सफेद बड़े झोले में भरकर शराब लेकर जा रहा था।तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
 

अब दुकानों से खरीद कर बिहार में ले जा रहे शराब

शराब के साथ पकड़ा गया पटना का सतीश कुमार

इलिया पुलिस ने भेजा जेल

 चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने कस्बा स्थित मदरसा तिराहा एटीएम  के पास से रविवार को चेकिंग के दौरान सतीश कुमार नामक तस्कर को 45 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

  बताते चलें कि इलिया पुलिस मदरसा तिराहा एटीएम के पास गौ तस्करों तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी बीच एक व्यक्ति सफेद बड़े झोले में भरकर शराब लेकर जा रहा था।तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध स्थानीय थाने में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इसे भी पढ़े...दो नाबालिग लड़कियों को भगाने वाले अरेस्ट, चकिया पुलिस ने लड़की को भी किया बरामद

   प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बिहार में तस्करी के लिए शराब ले जा रहे पटना जिला के रोड नं 21 संत धोमोस चर्च गर्दनीबाग का निवासी सतीश कुमार को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।